कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के विरुद्ध ठगी करने का आरोप

मितौली खीरी।

थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस प्रमुख के औचक निरीक्षण के बाद जब तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार के समक्ष थाना क्षेत्र के ग्राम गहिया पुरवा निवासी ममता देवी पुत्री मुन्नीलाल ने एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर मितौली कस्बे में संचालित कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के विरुद्ध ठगी करने का आरोप लगाया। ठगी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस उपाधीक्षक शीतांशु कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से मितौली थाने के उपनिरीक्षक जेपी यादव को उक्त कंप्यूटर सेंटर के कर्मचारियों को बुलाने का आदेश दिया। पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश के क्रम में एप्पल ट्रेनिंग सेंटर कर्मचारियों अजय कुमार पुत्र हरिकिशन ग्राम कोरियानी थाना मितौली पुष्पा देवी पुत्री राजेश कुमार निवासी जलालपुर थाना महोली पूनम देवी पुत्री बालकृष्ण निवासी आदर्श नगर थाना मितौली से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तब तक अन्य दो लड़के उपदेश कुमार पुत्र शंभू दयाल निवासी ओसरी पिपरझला अनूप कुमार पुत्र गंगासागर निवासी ओसरी पिपरझला ने बताया कि हम लोगों से प्रति छात्र 12000 रजिस्ट्रेशन फीस 200 तथा 20 रुपए फार्म के नाम से वसूले गए। एप्पल कंप्यूटर सेंटर के कर्मचारियों द्वारा 12000 प्रति छात्र नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने का आरोप छात्रों ने लगाया है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन