कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किया गया सोलर लैम्प का वितरण


उन्नाव 


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सिकंदरपुर सरोसी, में ''70 लाख ऊर्जा लैम्प योजना'' के अन्तर्गत मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता जी के द्वारा बालिकाओं को सोलर लैम्प का वितरण किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल में बच्चों को सोलर ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना है।
मा0 विधायक जी द्वारा बच्चों व समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि सोलर लैंप का प्रकाश पुंज आपके जीवन में शिक्षा के अलौकिक ऊर्जा को संचालित करेगा। साथ ही उन्होंने विद्यालय हेतु आवश्यकता के अनुरूप और भी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, कर्मचारीगण व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।  उपायुक्त स्वतः रोजगार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री प्रदीप कुमार व विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा, ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार, जिला मिशन प्रबंधक आजीविका, व रागिनी सिंह, जिला मिशन प्रबंधन ने सोलर टीम के साथ संयुक्त रूप से किया। उपायुक्त स्वतः रोजगार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्री प्रदीप कुमार द्वारा विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन