केजीएमयू के 15वें दीक्षांत समारोह को लेकर पूर्वाभ्यास का हुआ आयोजन

लखनऊ।


किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर 23 अक्टूबर को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पूर्वाभ्यास (रिर्हसल) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि (प्रतीकात्मक) कुलाधिपति एवं विशिष्ट अतिथियों (प्रतीकात्मक) के विराजमान होते ही लोगों ने अपना स्थान ग्रहण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भटट् द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 पुनिता मानिक द्वारा कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल (प्रतीकात्मक) एवं विशिष्ट अतिथि, चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना की भूमिका में फॉर्माकालॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 एके सक्सेना तथा विशिष्ट अतिथि आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ0 बलराम भार्गव की भूमिका, कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 वीएस नारारण द्वारा निभाई।  
दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एंव कुलाधिपति डॉ0 पुनिता मानिक (प्रतीकात्मक) की स्वीकृति मिलने के साथ ही किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरूआत वंदेमातरम् से और इसका समापन राष्ट्रगान से किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर आर्मी बैंड ने अपनी धूनों से वहां मौजूद सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दीक्षांत समारोह में क्रमशः इस पंक्तिवद होकर जिसमें सबसे आगे विश्वविद्यालय के कुलसचिव, विभागाध्यक्ष, उनके पीछे आचार्य, सह-आचार्य, तथा उसके उपरान्त सहायक-आचार्य, विद्या परिषद सदस्य, कार्य कारिणी परिषद के सदस्य भी उपस्थित रहें। इसके बाद अधिष्ठाता, मा0 कुलपति, मा0 प्रति कुलपति और अंत में मा0 कुलाधिपति होते हैं। कार्यक्रम के बाद यह क्रम उलटा हो जाता है और सबसे आगे मुख्य अतिथि होते हैं।
15वें दीक्षांत समारोह में 45 मेडिकल छात्र-छात्राओं को एम0बी0बी0एस, बी0डी0एस, पी0एच0डी एवं परिचार्या सहित अन्य उपाधियां एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। पिछले वर्ष की भांति भी इस वर्ष भी मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स में से लगभग 40 प्रतिशत मेडल छात्राओं को मिले हैं।
यह होंगे मुख्य अतिथि
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एंव कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल होंगी तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना विशिष्ट अतिथि एवं आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ0 बलराम भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहेंगे।
सना मोहसिन को मिलेगा प्रतिष्ठित हीवेट मेडल
इस वर्ष एम0बी0बी0एस अंतिम वर्ष की छात्रा सना मोहसिन को प्रतिष्ठित हीवेट मेडल से नवाजा जाएगा। सना मोहसिन ने एम0बी0बी0एस की फाइनल प्रोफेशनल की परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं। उन्हें कुल 18 मेडल मिलेंगे। इनमें 10 स्वर्ण, 04 रजत, 01 कांस्य व 03 कैश प्राइज मिलेंगे।
चांसलर मेडल से नवाजी जाएंगी आकर्षि गुप्ता
इस वर्ष का चांसलर मेडल आकर्षि गुप्ता को प्रदान किया जाएगा। उन्हें कुल 25 मेडल मिलेंगे। इनमें 16 स्वर्ण, 04 रजत, 02 बुक प्राइज तथा 03 कैश प्राइज मिलेंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन