खागा में प्लास्टिक मुक्त भारत का लिया गया संकल्प



फतेहपुर।

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 11 सितम्बर से 27 अक्टूबर तक प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प ''स्वच्छता ही सेवा'' कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत खागा सभागार में विधायक खागा कृष्णा पासवान की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, जिलाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इन्होने नगर पंचायत खागा प्रागंण में स्थापित राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्वासुमन आर्पित किया।
विधायक खागा ने कहा कि स्वच्छता अभियान में लगे अधिकारी/कर्मचारी/सफाई नायक/सफाईकर्मी सफाई का कार्य निष्ठावान से सम्पन्न किया है, जिन्हे मै बधाई देती हूॅ। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने झाडू लगाकर सन्देश दिया है, उसे नगर पंचायत के मोहल्लों के अन्दर डोर टू डोर सफाई करे और कूड़ा को कूडेदान में ही डाले। आपने परिश्रम और लगन के साथ कार्य किया है, का कारण है कि नगर पंचायत खागा सफाई के क्षेत्र में नम्बर-1 पर है और प्रयासरत रहे कि हमारी विधान सभा/नगर पंचायत आगे भी नम्बर एक पर रहें। मेरा सहयोग आपके साथ, आपका सहयोग मेरे साथ होना चाहिये तभी हम आगे बढ़ पायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि ''स्वच्छता ही सेवा'' पखवाड़ा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनवाये गये है इनका शत प्रतिशत उपयोग किया जाय ताकि आमदनी का पैसा बीमारियों में न लगें। नगर पंचायत खागा में बेहतर सफाई के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये गये है बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि डोर टू डोर कूडा कलेक्शन किया जाय। प्लास्टिक पूरी तरह बैन किया गया है। इसका प्रयोग नही होना चाहिये। उन्होने कहा कि आप लोगो का समय-समय पर स्वास्थ्य चेक भी करावाया जायेगा। मा0 प्रधानमंत्री जी/मुख्यमंत्री जी का स्वच्छता ही सेवा सन्देश है । आप लोगो के अथक प्रयास से स्वच्छता के क्षेत्र में सफलता मिली है धन्यवाद के पात्र है।
18 वार्डो 28 सफाईकर्मी/सफाई नायको की 03 टीमे बनायी गयी थी। सफाई का अच्छा करने वाले को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली टीमो को टोपी, टीशर्ट, लोअर एवं ट्राफी देकर विधायक,ं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया, के उपरान्त मा0 विधायक,ं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने नगर पंचायत प्रागंण में अशोक का वृक्ष रोपित किया। इस अवसर पर ईओ खागा, सभासद एवं अन्य उपस्थित रहें।




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम