खनन घोटाला मामले में दो आईएएस अधिकारी हटाए गए
लखनऊ।
खनन घोटाले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दो आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें उनके पदों से हटा दिया है। दोनों आईएएस अधिकारियों अजय कुमार सिंह और पवन कुमार को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। जहां सिंह खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे, वहीं पवन कुमार आवास एवं शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव थे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की एफआईआर में दर्ज 12 आरोपियों में इन दोनों के नाम शामिल थे और सहारनपुर में जिला अधिकारी के कार्यकाल के रूप में इन दोनों ने कथित रूप से ई-टेंडरिंग नीति का उल्लंघन कर पट्टों को रीन्यू करने की अनुमति दी थी।