खून की जांच के लिये अब नहीं भटकेंगे केराकत व बदलापुर के मरीज
जौनपुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत व बदलापुर के मरीजों के खून की जांच अब मौके पर हो रही है। खून का नमूना लेकर जांच हेतु जिला अस्पताल भेजा जा रहा है जिसकी जांच रिपोर्ट दूसरे दिन ही केन्द्र पर भेज दी जा रही है। उक्त कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सभी चिकित्साधिकारियों को जारी निर्देश से हो रहा है। बता दें कि जनपद के लगभग समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आते हैं लेकिन सभी प्रकार की जांच न उपलब्ध होने पर जिला मुख्यालय लिख दिया जाता था। ऐसे में दूर मुख्यालय पर आने वाली दिक्कतों से जूझने के साथ ही निजी जांच केन्द्रों का सहारा लेना पड़ता था। विभागीय सूत्रों की मानें तो केराकत व बदलापुर में उपरोक्त सुविधा जारी हो गयी है तथा शीघ्र ही शाहगंज में भी सुविधा से लोग लाभान्वित होंगे।