खुदाई के दौरान जमीन में गड़ा मिला 4 किलोग्राम सोना

बिजनौर।

जनपद बिजनौर में ग्रामीणों के एक समूह को जमीन में गड़े हुए चार किलोग्राम सोने के आभूषण मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के काजीपुरा गांव में रविवार को ग्रामीणों का एक समूह एक धर्मस्थल का निर्माण करने के लिए खुदाई कर रहा था, तभी उन्हें मिट्टी के एक बर्तन में रखे सोने के आभूषण मिले। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को सूचित किया गया और जांच शुरू की गई है। अधिकारियों के अनुसार, आभूषण सोने का और प्राचीन कालीन मालूम पड़ता है। बरादम आभूषणों में दो हार, चूड़ियां और कुछ अन्य आभूषण शामिल हैं।
ग्रामीणों ने वहां एक खुदाई अभियान भी चलाया, लेकिन उन्हें और कुछ नहीं मिला।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन