किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर।
मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कांधी में शनिवार की सुबह मां की डांट से क्षुब्ध होकर लगभग 16 वर्षीय एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कांधी गांव निवासी सुमेर की पुत्री कु0 अंकिता को आज सुबह उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 डीके राय ने किशोरी की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया।