कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के विद्यार्थियों विजय कुमार यादव व तूलिका मान को बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले जनपद मथुरा के सोहन सिंह व कृष्णा फौजदार तथा जनपद मुरादाबाद के स्पर्श सिंह को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन खिलाड़ियों ने अपनी लगन और परिश्रम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन ग्रेट ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वरहम्पटन में किया गया था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन