कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम

विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला एवं जीरो बजट खेती कार्यशाला का आयोजन
उन्नाव


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जनपद में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला एवं जीरो बजट खेती कार्यशाला के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित करते हुये बताया कि 10 अक्टूबर को विकास खण्ड हसनगंज परिसर, विकास खण्ड औरास परिसर व विकास खण्ड असोहा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके प्रभारी क्रमशः श्री राजेश वर्मा, श्री अजय कुमार व श्री हनुमान रहेंगे तथा 11 अक्टूबर को विकास खण्ड गंजमुरादाबाद परिसर व विकास खण्ड बांगरमऊ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके प्रभारी क्रमशः श्री देवी सिंह, व श्री अलोक सिंह रहेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को विकास खण्ड पुरवा परिसर, विकास खण्ड हिलौली परिसर व विकास खण्ड नवाबगंज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके प्रभारी क्रमशः श्री विवेक कुमार, श्री सुनीत कुमार व श्री राम किशोर रहेंगे तथा 16 अक्टूबर को विकास खण्ड सि0 कर्ण  परिसर, विकास खण्ड बीघापुर परिसर व विकास खण्ड सुमेरपुर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके प्रभारी क्रमशः श्री योगेन्द्र कुमार, श्री अमित कटियार व श्री हरेन्द्र सिंह रहेंगे। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को विकास खण्ड सफीपुर परिसर, विकास खण्ड मियागंज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके प्रभारी क्रमशः श्री मुकेश कुमार, व श्री जितेन्द्र कुमार रहेंगे तथा 25 अक्टूबर को विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी परिसर, विकास खण्ड सि0 सिरोसी परिसर, विकास खण्ड बिछिया परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके प्रभारी क्रमशः श्री अरूण कुमार, श्री अजय पाल व श्री बलंकारी सिंह रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारी विभागीय स्टाल लगाकर एवं उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग की कृषकोपयोगी जानकारी प्रतिभागियों को देना सुनिश्चित करेंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन