लखनऊ मेट्रो रेल अब हुई उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड

लखनऊ।

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड का नाम गुरूवार से उतर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड हो गया।
बता दें कि नई दिल्ली में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के ए.जी.एम की छठी बैठक के नतिजों के बाद गत 30 सितम्बर 2019 को मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट के खंड 12, उप खंड 3 के अंतर्गत लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन में संशोधन करते हुए इसको उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड बनाने के लिए कम्पनी को गत 23 अक्टूबर 2019 को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
कंपनी के आंतरिक और बाहरी हितधारकों को कंपनी के नए नाम के बारे में सूचित करने के उद्देश्य से भी यह मसौदा परिपत्र के परिप्रेक्ष्य में रखा गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन