लूट व चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी सर्राफ बलवीर गिरफ्तार

हाथरस।


चोरी व लूट का लाखों का माल खरीदने के मामले में फरार चल रहे सर्राफ को आखिरकार पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद दबोच ही लिया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस सम्बंध में थाना हाथरस गेट प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि चोरी व लूट का माल खरीदने के मामले में फरार चल रहे सर्राफ बलवीर सिंह वर्मा निवासी भूरापीर को आज अलीगढ रोड स्थित रूहेरी तिराहा से एसओजी व थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और सर्राफ के कब्जे से करीब 40 ग्राम ज्वैलरी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी सर्राफ को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में अभी दो बदमाश फरार हैं।
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को हाथरस गेट पुलिस द्वारा प्रगति पुरम कालौनी निवासी ऑटो पार्टस व्यापारी विमल भारद्वाज के घर पर गत 30 अगस्त की सुबह उनकी पत्नी को अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर घर में से लाखों रूपये का माल लूटकर ले गये थे और उक्त घटना में पुलिस द्वारा बदमाश रईस व लाला निवासीगण मधुगढी को गिरफ्तार किया गया था तथा उक्त बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को लूट के जेवरात लोहट बाजार में सर्राफ बलवीर सिंह वर्मा को बेचा जाना बताया था जिसकी पुलिस ने छानबीन की तो उक्त बात सही निकली और तभी से उक्त सर्राफ पुलिस के रडार पर था और फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उक्त प्रकरण में पुलिस पर भी सवाल उठे थे और पुलिस द्वारा सर्राफ से  लाखों रूपये की वसूली की चर्चायें तेज हुई थीं और पुलिस अधिकारी उक्त चर्चाओं को निराधार बता रहे थे।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन