मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना

सासनी-हाथरस।

किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर के मुख्यद्वार पर एकजुट होकर भारतीय किसान यूनियन चैधरी हरपाल गुट के बैनरतले यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार कौशिक की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया।
शनिवार को धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम हरीशंकर यादव को भी सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि किसान सम्मान निधि पचास प्रतिश्ज्ञत किसानो ंको अभी तक नहीं मिली है, उसकेा शीघ्र दिलाने का कार्र किया जाए। भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर नरासुका लगाई जाए, तथा उनके द्वारा कमाई गई काली कमाई जब्त की जाए और गोवंश एवं अन्य आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। जिससे किसान की फसलों को हो रहे नुकसान को बचाया जा सके। ज्ञापन में यह भी लिखा है कि बढी हुई विद्युत दरों को कम किया जाए, तथा सिंचाई विद्युत दरें समाप्त की जाए। किसानों को 5000 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाये। संपूर्ण किसानों को कर्जमुक्त किया जाए तथा ब्याजमुक्त ऋण दिया जाए। रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए। किसानों की श्रेण में खेतहार मजदूरो ंको शामिल किया जाए। आदि विभिन्न मांगों से युक्त ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
इस दौरान विनोद कुमार, श्रीपाल सिंह, गिर्राज सिंह, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश त्यागी, बहोरी सिंह, रामदास सिंह, अशोक कुमार शर्मा, सुखवीर सिंह, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन