महिला जन-सुनवाई 16 अक्टू. को

फतेहपुर।


जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि सदस्य सचिव उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, गोमती नगर लखनऊ द्वारा प्रदेश में में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिका की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में माह के तृतीय बुधवार को स्थानीय गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के क्रम में अनिता सचान सदस्य, राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में आयोग में लंबित प्रकरणों की स्थलीय जनसुनवाई तथा आयोग में लंबित महिला उत्पीड़न मामलों के प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हेतु आ रही है तथा इसके साथ ही जनपद की महिलाएं अपने उत्पीड़न सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दो प्रतीयो में फोटो चिपकाकर व पहचान पत्र की छायाप्रति संलग्न कर सदस्य को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है ।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम