मैनपुरी में चालक की हत्या कर गेहूं से भरा ट्रक लूटा

मैनपुरी।


शुक्रवार की रात करहल थाना क्षेत्र के ग्राम किरथुआ के निकट कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने चालक की हत्या कर गेहूं से लदा ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने परिचालक को भी बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना शुक्रवार रात 12 बजे की है। फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सराय लुकमान निवासी सुखवीर बघेल पुत्र अमीर चंद्र कानपुर से 25 टन गेहूं लादकर आगरा के लिए जा रहा था। जनपद के करहल थाना क्षेत्र में करहल सिरसागंज मार्ग पर ग्राम किरथुआ के निकट जैसे ही ट्रक पहुंचा तभी आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रुकवा लिया। बदमाशों ने चालक सुखबीर और परिचालक सोनू पुत्र कोमल सिंह को नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने लोहे की सरिया और डंडों से चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और सोनू को भी मरणासन्न कर दिया। इसके बाद बदमाश 25 टन गेहूं से भरा ट्रक लेकर भाग निकले। चालक मूल रूप से एटा के रिजोर थाना क्षेत्र के ग्राम सेनाकला का निवासी था।
होश में आने पर परिचालक ने दी घटना की जानकारी
बदमाशों की पिटाई से बेहोश हुए सोनू को जब होश आया तो उसने रात 3 बजे के करीब घटना की जानकारी ट्रक मालिक करूं यादव निवासी सिरसागंज और चालक सुखबीर के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ट्रक मालिक के साथ परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने परिचालक सोनू से घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाईं पांच टीमें
घटना के बाद पुलिस की पांच टीमें इटावा, कन्नौज, औरैया फिरोजाबाद, एटा के सीमा क्षेत्र में बदमाशों की तलाश में लगा दी गई। पूरे जिले में हाई एलर्ट कर दिया गया। लेकिन ट्रक और बदमाशों का कोई पता नहीं चला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी अजय शंकर राय ने करहल थाना प्रभारी आशीष कुमार स्वाट टीम प्रभारी जोगिंदर सिंह के अलावा बरनाहल और घिरोर,किशनी पुलिस की टीमें हत्यारों को पकड़ने और ट्रक को बरामद करने के लिए लगाई है।
घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पांच टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गईं हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन