नगर पंचायत कोड़ा को मिला आदर्श नगर पंचायत का दर्जा

जहानाबाद (फतेहपुर)।


नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ। इस बात की खबर मिलते ही नगर पंचायत के अलावा कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग कस्बे के आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए। प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया और बताया कि आदर्श नगर पंचायत कोड़ा का दर्जा मिल जाने से अब नगर में बड़े-बड़े विकास कार्य कराए जाएंगे।
शासन स्थानीय निकाय द्वारा 22 नगर पंचायतों को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। जिसमें कोड़ा जहानाबाद नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आरिफ सेठ उर्फ गुड्डू ने कार्यालय में कर्मचारियों के संग एक दूसरे को बधाई दी एवं मुंह मीठा कराया वहीं दूसरी ओर गांधी व शास्त्री जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में मनाई गई और नगर पंचायत अध्यक्ष राबिया खातून ने गांधी जयंती के चलते ध्वजारोहण किया और कर्मचारियों के साथ मिलकर एक शपथ लिया कि नगर को स्वच्छ बनाएंगे एवं कहीं भी गंदगी नहीं फैलाई जाएगी तथा नगर को स्वच्छता प्रदान करने में सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर सभासद इंद्रपाल गुप्ता, नगर पंचायत कर्मी राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन