नशेबाजी मे पिता-पुत्र को किया घायल

बिंदकी (फतेहपुर)।


कोतवाली बिंदकी के काजी खेड़ा गांव में दरवाजे बैठे पिता-पुत्र को शराब के नशे में चार लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी घायल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजी खेड़ा गांव निवासी दयाराम का पुत्र प्रेम बाबू पाल अपने पुत्र अभिमन्यु पाल के साथ दरवाजे पर बैठा था तभी शराब के नशे में नीरज पाल सर्वेश पाल पुत्र रामबहादुर तथा आकाश पाल पुत्र गोविंद संजय पाल पुत्र शिव शंकर एक मत होकर दरवाजे चढ़कर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने चार लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन