पांच वांछित व वारंटियों को दबोचा
फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत जनपद की चार थानों की पुलिस ने वांछित व वारंटी चल रहे पांच लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार खागा कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद यादव ने आज सुबह गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अरूण कुमार पुत्र इन्द्रनारायण निवासी नई बाजार को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार ललौली पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे पन्द्रह हजार के ईनामियां वांछित को गिरफ्तार किया है। उधर किशनपुर थाने की पुलिस ने मुरारी यादव पुत्र सूरजबली निवासी गढ़वा सिलमी को धर दबोचा। जबकि खखरेरू थानाध्यक्ष ने काफी समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की है।