पहले इस्तीफा दें फिर भाजपा की गोद में बैठकर नैतिकता की लफ्फाजी करें अदिति : कांग्रेस

लखनऊ।


कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने रायबरेली से सदर विधायक अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करके दो दिन के भीतर जबाब देने को कहा है।
विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू व विधायक दल की उप नेता आराधना मिश्रा ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 2 अक्टूबर को व्हिप जारी करके सदन का बहिष्कार करने का निर्देश जारी हुआ था। परंतु रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और सदन को सम्बोधित भी किया। यह पार्टी के विरुद्ध अनुशासनहीनता है। अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है।
विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू व उपनेता आराधना मिश्रा ने कहा कि रायबरेली की विधायक अदिति सिंह उसूलों, नैतिकता और विचारों की बात करती हैं तो पार्टी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें, न कि पार्टी में रह कर अनुशासनहीनता करें। पार्टी की लाइन और उसूल नहीं मानने वाले विधायक को उसूल और सिद्धांत पर बात करने का क्या अधिकार है? उनमें यदि जरा सी भी नैतिकता है तो पहले पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दें और फिर भाजपा की गोद में बैठकर नैतिकता की लफ्फाजी करें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन