परिवार के 4 सदस्यों ने की आत्महत्या



वाराणसी।

वाराणसी में बुधवार को कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके में एक दंपति ने बुधवार को अपने दो बच्चों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या के अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष सुरेश राव कुलकर्णी ने बताया कि हुकुलगंज निवासी मोमोज विक्रेता किशन गुप्ता ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बताया कि दोनों बच्चों को जहर खिलाकर पति-पत्नी फंदे पर झूले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था और पत्नी का शव फंदे से लटका मिला। मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किशन ने अपनी आंख की रोशनी का जिक्र किया है।
मृतकों की पहचान किशन गुप्ता (32) उसकी पत्नी नीलम (28) और बच्चे शिखा (05), उज्वला (06) के रूप में हुई है।



 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन