पटेल के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

लखनऊ।


लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को ”राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” के रूप में मनाये जाने के निर्देश के अनुपालन में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ मनीष बंसल ने बताया कि प्रातः 08ः00 बजे कार्यक्रम- प्राइमरी विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालय की रैली कार्यक्रम संयोजन/आयोजन प्रातः 08ः00 बजे, लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन का संकलन, प्रातः 09ः00 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ द्वारा किया जायेगा, सूचना विभाग द्वारा विकास भवन में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक प्रदर्शनी आयोजन प्रातः 10ः00 बजे, जिला विकास अधिकारी लखनऊ द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम संयोजन/आयोजन- प्रातः 11ः00 बजे, जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजो को फल वितरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम अपरान्ह- 01ः00 बजे  स्वंय सेवी संस्था द्वारा वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण, अपरान्ह 02ः00 बजे प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज अलीगंज, भाषण प्रतियोगिता-सरदार बल्लभ पटेल का व्यक्तिव एवं कृतित्व कार्यक्रम संयोजन/आयोजन- अपरान्ह- 04ः00 बजे श्रम कल्याण अधिकारी लखनऊ द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम संयोजन/आयोजन किया जायेगा।
बंसल ने समस्त खण्ड विकास कार्यालयों में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस मनाये जाने व प्रातः 11ः00 बजे शपथ ग्रहण कराये जाने के निर्देश दिये।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन