पत्नी को गोली मारकर खुद फांसी पर झूला रिटायर्ड दरोगा, दोनों की मौत

मुरादाबाद।

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की अलखनंदा कॉलोनी में एक उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड दरोगा 64 वर्षीय करनवीर सिंह ने अपनी 60 वर्षीय पत्नी जोगेश्वरी देवी को लाइसेंसी गन से गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद खुद दूसरे कमरे में जाकर फाँसी के फंदे पर झूल कर सुसाइड कर लिया। मौके पाए पहुँची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतक के रिश्तेदार दिनेश कुमार ने बताया कि पांच साल पहले इनके बेटे की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, इन्होंने उसके बाद डिपार्टमेंट से रिटायरमेंट ले लिया था, तभी से यह काफी दिमागी उलझन में पड़ गए थे। पिछले साल ही इनके भाई की भी एक एक्सीडेंट मे मौत हो गई जिसके बाद वह डिपरेशन में रहने लगे थे। इन्होंने अपनी पत्नी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो गोली मारकर हत्या कर दी और खुद उसके बाद फांसी लगा ली।
एएसपी आदित्य लाहन्गे ने 'आईपीएन' को बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया है, मौके से सोसाइड नोट मिला है। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। इस प्रकरण में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन