पीएचसी असोथर में खुलेआम हो रही अवैध वसूली
असोथर (फतेहपुर)।
योगी सरकार भले ही सरकारी सुविधाओं को जन जन तक निष्पक्ष बिना भेदभाव के लाभ देने के लाख दावे करती हो, पर मौजूदा स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत ही दिखती हैं। जिले के असोथर विकासखंड में पीएचसी में इन दिनों पीएचसी प्रभारी उपेंद्र कुमार की मिलीभगत से जमकर धांधागर्दी जारी हैं, प्रभारी चिकित्सक की मिलीभगत के कारण प्रसव केंद्र में आई हुई लाभार्थी महिलाओं व उनके परिजनों से खुलेआम अवैध वसूली जारी हैं। ताजा मामला असोथर थाना क्षेत्र के मटिहा गांव निवासी पूनम देवी पत्नी ओमप्रकाश से 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को स्टॉफ नर्स विभा देवी ने 500 रुपये व दाई को 300 रुपये व आशा बहू ने 200 रुपये अवैध रूप से ले लिए।
प्रसूता गरीब परिवार से होने के कारण उसका पति ओमप्रकाश काफी देर स्टाफ नर्स से गिड़गिड़ाता रहा पर फिर भी उससे अवैध वसूली की गई, वही असोथर थाना क्षेत्र के कौण्डर गांव निवासी शहीदुल पत्नी रजबअली अपनी बहू को प्रसव करवाने आयी थीं। जिससे उनसे वहां मौजूद स्टॉफ नर्स ने 350 रुपये व दाई ने 300 रुपये ने अवैध वसूली की। मंगलवार को 10 बजे रामरती निवासी गांव बाबातारा की पुत्री राधा से मौजूद स्टॉफ नर्स ने 300 की मांग की जिस पर प्रसूता के बार-बार मिन्नतें करनें पर 200 रुपये नर्स ने और दाई ने 100 रुपये ले लिया व फिर भी उससे अतिरिक्त 200 रुपये की मांग करते रहे।
वहीं जब इस प्रकरण के बारें में प्रभारी चिकित्सक असोथर उपेंद्र कुमार को बताया गया तो उन्होंने ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आने की बात कहते हुये अपना पल्ला झाड़ लिया। और कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती हैं तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रसव केंद्र आई लाभार्थियों ने कहा कि अस्पताल में खुलेआम चल रही इस अवैध वसूली की शिकायत सीएमओ फतेहपुर व स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे।