पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना 25 अक्टूबर को

फतेहपुर।


राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा व राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने प्रदेश में पुलिस द्वारा किये जा रहे फर्जी एनकाउण्टरों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की रूपरेखा तय करते हुए तीन चरणों में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह लोधी ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउण्टर किये जा रहे है। जबकि पिछड़े वर्गो के लोगो की लगातार हत्यायें हो रही है। जिसके चलते तीन चरणों में प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत पहला चरण 25 अक्टूबर, दूसरा चरण 16 नवम्बर व तीसरा चरण 30 नवम्बर को होगा। उन्होने बताया कि जनपद में 25 अक्टूबर को वृहद स्तर पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जाहिर करते हुए जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र देकर सहयोग मांगा गया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन