पूर्व सांसद तूफानी सरोज पहुंचे पीड़ित के घर, किये आर्थिक मदद

जौनपुर।


समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तूफानी सरोज शुक्रवार को जनपद के रामनगर ब्लाक क्षेत्र के निदुरपुर गांव पहुंचे जहां बीते गुरूवार को मकान गिरने से मुकेश यादव की पत्नी मन्दरेशा की मौत पर दुख जताये। साथ ही शोक जताते हुये परिजन को आर्थिक मदद किये।
इस दौरान तूफानी ने कहा कि तमाम सरकारी योजनाएं हैं लेकिन गरीब परिवार को लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह परिवार कितनी बार आवास योजना के लिये शासन-प्रशासन से गुहार लगाया है लेकिन सरकार नहीं चेता, इसलिये कि यह यादव परिवार से है। आज सरकार की योजना का लाभ सिर्फ अमीर उठा रहे हैं। इतनी बड़ी घटना हो गयी, मगर यहां के सांसद-विधायक पीड़ित के घर तक आना उचित नहीं समझे। इतना ही नहीं, जिला मुख्यालय से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी पीड़ित की मदद करने नहीं पहुंचा। सरकार बेलगाम हो गयी है तथा चन्द पूंजीपति के हाथ सरकार चल रही है। हमारी सरकार भले ही नहीं है लेकिन समाजवादी लोग हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, किसान आदि के हर दुख में हमेशा साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर कमलेश यादव, पप्पू सिंह, राम स्वरूप सहित तमाम सपाजन मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन