प्रदेश के 12 सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल हुआ जौनपुर का बक्शा

जौनपुर।


उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में ज्योति पर्व दीपावली के दिन प्रदेश के सभी थानों को मिट्टी के दीयों से सजाया गया। सभी थानों की फोटो मुख्यालय द्वारा मांगी गयी थी जिसमें प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सजावट के 12 थानों को चयनित किया गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रदेश भर के 12 सर्वश्रेष्ठ सजावट में जौनपुर का बक्शा थाना भी शामिल है। इसकी जानकारी होने पर थानाध्यक्ष शशि चन्द्र चौधरी सहित थाने पर तैनात सभी उपनिरीक्षकों व आरक्षियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। वहीं आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि ने बक्शा थाने की पूरी टीम को बधाई दिया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन