प्रयागराज में सीएचसी के नवीनीकरण की लैप्स धनराशि 25.60 लाख रु0 पुनः स्वीकृत

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में जनपद प्रयागराज के कोरांव एवं शंकरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सुधार-विस्तार एवं नवीनीकरण कार्य के लिए कुल लैप्स धनराशि 25.60 लाख रु0 (पच्चीस लाख साठ हजार रु0 मात्र) को निर्गत करने हेतु शासन द्वारा पुनः वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है।
ज्ञात हो कि इस कार्य के लिए शासन द्वारा पूर्व में 52.41 लाख रु0 की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी तथा 25.60 लाख रु0 अवमुक्त किया गया था। अपरिहार्य कारणों से यह धनराशि आहरित नहीं हो पाने से लैप्स हो गयी थी।
स्वीकृत धनराशि 25.60 लाख रु0 में से 7.56 लाख रु0 से प्रयागराज के कोरांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चहारदीवारी एवं सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा तथा 8.57 लाख रु0 से सुधार-विस्तार एवं नवीनीकरण कार्य होंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ में धनराशि 9.47 लाख रु0 से सुधार-विस्तार एवं नवीनीकरण कार्य होंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन