पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर नकाबपोश बदमाशां ने लूट लिए ढाई लाख रुपये
मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश की पुलिस भले ही सुरक्षा के लाख दावे करती हो लेकिन मुरादाबाद में इसके विपरीत उस वक्त नजर आया जब पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर ही एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने छीन लिए और फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल में जुट गई।
मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र अंतर्गत मंडी समिति चौकी के पास का है, जहां पर पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर ही बने एक होटल पर चाय पी रहे एक व्यक्ति की कार से नकाबपोश बदमाश पैसे उड़ा कर फरार हो गए।
जनपद संभल के सिरसी के निवासी रजा जब अपने दो साथियों के साथ मुरादाबाद कार खरीदने के लिए आ रहे थे, तभी मंडी समिति में चाय पीने के लिए रुके। इतने में ही पीछे से आये नकाबपोश बदमाशों ने पैसे से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गए। ये देख जब पीड़ित ने शोर मचाया तो वहां आसपास भी भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अंकित मित्तल ने निरीक्षण किया जहां पीड़ित ने पहले 4 लाख की लूट बताई जब इसके बारे में तफ्तीश की गई तो मामला ढाई लाख रुपये का निकला। फिलहाल पुलिस पैसे लेकर फरार हुए बदमाशों को ढूंढने में लगी है। एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।