‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा लौह पुरूष का जन्मदिवस
गोण्डा।
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' के रूप में मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि प्रातः 8 बजे से ''रन फॉर यूनिटी'' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्र, पुलिसबल के जवान व खिलाड़ियों को भी इसमें सम्मिलित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रातः 11 बजे प्रत्येक थाना, पुलिस लाइन व समस्त पुलिस कार्यालयों में एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के संदेश के साथ उनकी फोटो भी प्रदर्शित की जाएगी ताकि पुलिस कार्मिकों को समान रूप से प्रेरणा मिल सके। कलेक्ट्रेट स्थित सूचना कार्यालय में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।