राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन 14 दिसम्बर को’

गोण्डा।


राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायालय व, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश, गोण्डा की अध्यक्षता में जनपद-न्यायालय गोण्डा एवं समस्त तहसील स्तर पर किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के प्रभारी सचिव जयहिंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक, वैवाहिक मामलों, श्रम सम्बन्धी मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं, पराक्रम्य में लिखित अधिनियम धारा-138, राजस्व वाद, चकबन्दी तथा भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अधीन संस्थित मामलों, फौजदारी, राजस्व, यातायात, शमनीय अपाराधिक, नगर पालिका, स्टाम्प एक्ट, दीवानी वाद, लघु दाण्डिक वाद एवं अन्य सुलह समझौते के आधार पर होने वाले वादों का निस्तारण किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की अविस्मरणीय सफलता के लिए प्रभारी सचिव जयहिंद कुमार सिंह द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलादरों व सम्बन्धित अधिकारियों तथा जनपदवासियों से अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण हेतु अपील की गई है, जिससे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में जन सामान्य को लाभान्वित किया जा सके।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन