राष्ट्रीय रक्दान दिवस के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन


उन्नाव 


राष्ट्रीय रक्दान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एम0पी0 वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 मेवा लाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 रावत, डा0 तन्मय कक्कड़, पैथालाजिस्ट डा0 आनन्द स्वरूप आदि उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने कई रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र एंव स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी लोगों को प्रेरित करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। आपके दिये गये रक्त से किसी की जान बचायी जा सकती है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 मेवा लाल ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में चार बार तीन माह के अन्तराल पर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। एक व्यक्ति के किये गये रक्तदान से चार व्यक्तियों को रक्त कम्पोनेन्ट की पूर्ति कर जान बचायी जा सकती है।
रक्तदान शिविर में 23 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया जिसमें से 21 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में डा0 आनन्द स्वरूप, डा0 कमर कुमार, फार्मासिस्ट राजेश कुमार, एल0टी0 अनिल कुमार, शशी प्रभा, निर्मिष कुमार, काउन्सलर कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, रेखा व सोनी ने सहयोग किया।
रक्तदान शिविर में अमर उजाला फाउन्डेशन, एन0सी0सी0 कैड्ेड्स व अन्य लोगों ने सहयोग कर रक्तदान किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन