रेल संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : रेलवे बोर्ड


लखनऊ।


रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे, राजीव अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक विजयलक्ष्मी कौशिक एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष के साथ बैठक कर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर चल रहे विकास परक परियोजनाओं तथा यात्री सुख सुविधा के क्षेत्र में किये गये कार्यों की समीक्षा की।
लखनऊ मण्डल पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेल संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रैक अनुरक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय तथा ट्रैक अनुरक्षण में उपयोग में आने वाली सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्टाफ रेलवे आवासों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाये। श्री यादव ने मण्डल में आधारभूत संरचना की मजबूती के लिये चल रही परियोजनाओं की नियमित मानिटरिंग पर बल दिया ताकि परियोजनायें निर्धारित समय में पूरा हो सकें।
श्री यादव ने कहा कि भारतीय रेल पर रिक्त सभी स्वीकृत पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है ताकि कार्य में कोई भी कार्य बाधित न हो। पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्री सुख सुविधाओं का आधुनिकीकरण कर उत्कृष्ट बनाया गया है, नये कोरिडोर के निर्माण बनने से रेलवे के यातायात संचलन में आसानी हो जायेगी। जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान की जा सकेगी।
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड से आये कार्यकारी निदेशक/(आई एवं पी) आर.डी. बाजपेई एवं महानिदेशक/आरडीएसओ विरेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (तक0) गौरव गोविल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (ओ0) प्रवीण पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव एवं समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन