सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

थाना हैदराबाद क्षेत्र में अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे, जिसमें से एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली गोला के मोहल्ला मुन्नुगंज निवासी मोहम्मद सईद 50 पुत्र अजीजुर्रहमान उर्फ मुन्ने व हाजी यूनुस 35 पुत्र सिद्दू स्कूटी से गोला मोहम्मदी मार्ग पर धिरावां के पास से निकल रहे थे। तभी किसी अज्ञात ट्रैक्टर व ट्राली के चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह लहूलुहान हो गये। मौके से निकल रहीं  पुलिस की जिले की मुखिया पूनम व एस ओ थाना हैदराबाद धर्मदास सिद्धार्थ ने तुरन्त दोनों को गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहां डॉक्टरों ने मोहम्मद सईद को मृत घोषित कर दिया। गोला पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन