समाधान दिवस में पहुंचे एसपी ने शिकायतकर्ताओं से फोन पर की वार्ता

मितौली खीरी।

थाना मितौली समाधान दिवस में अचानक जिलाधिकारी खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम ने आकर थाना समाधान दिवस की समीक्षा की। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रमुख ने गत दिनों हुए थाना समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों में उल्लेखित टेलीफोन नंबरों पर शिकायत कर्ताओं से फोन पर वार्ता कर समस्याओं के समाधान के संबंध में वार्ता की साथ ही समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतें दर्ज कराते हुए तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक एक शिकायतकर्ता से उनकी शिकायतों के संदर्भ में वार्ता की। इस अवसर पर तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार से शिकायतों के निराकरण के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। इससे पूर्व तहसीलदार मितौली द्वारा गत 27 जनवरी 2019 में थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम दतेली के पास सड़क दुर्घटना में मृतक रामेश्वर दयाल पुत्र झम्मन लाल की पत्नी सावित्री देवी को मुं 25000 रुपए की चेक प्रदान की गई।
थाना समाधान दिवस में कुल पांच प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा तीन प्रार्थना पत्रों को संबंधित राजस्व कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को निस्तारण हेतु दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी राजस्व निरीक्षक मनु माथुर सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहै।
 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन