सपा के पूर्व विधायक समेत अन्य भाजपा में शामिल



लखनऊ।


भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेने वालों में उन्नाव के मोहान से सपा के पूर्व विधायक राधेलाल रावत व आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की निर्दलीय अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव के भाजपा सदस्यता पत्र के साथ उनके पुत्र प्रणीत श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ शामिल रहे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर उपस्थित रहे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा मोदी-योगी सरकार द्वारा लोककल्याण के लिए किये जा रहे कार्यो और योजनाओं के माध्यम से आमजन को मिल रही सुविधाआंे से आम जनमानस का विश्वास भाजपा और उसके नेतृत्व के प्रति और अधिक बढ़ा है। आज पूरे विश्व में भारत सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरकर सामने आया है। नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए की समाप्ति, तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने सहित कई अन्य साहसिक निर्णय केन्द्र सरकार ने लिये है। मोदी-योगी सरकारों द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में विभिन्न दलो से जुड़े नेता व कार्यकर्ता भी भाजपा से जुड़ रहे है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज सदस्यता ग्रहण करने वालों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत करते हुए मोदी-योगी सरकार के द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी नीतियांे का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, उन्नाव के हसनगंज से जिला पंचायत सदस्य मनोज कन्नौजिया, सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख शशिकांत सिंह, विजय शर्मा, बीडीसी सदस्य मनोज कुमार, ग्राम प्रधान कुरौली रघुवीर मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेसू तिवारी, खुशीराम रावत, कुलदीप रावत, सपा के पूर्व विधानसभा सचिव कन्हैया सिंह, बसपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष जगजीवन रावत, सपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष सूर्यपाल रावत, बसपा के धरघटा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रणधीर मौर्य, पूर्व जिला सचिव बसपा राम किशोर पाल, ग्राम प्रधान श्रीराम, ताजमोहम्मद, सुभाष गोस्वामी, पप्पू गुप्ता, रामसागर यादव, पूर्व प्रधान अर्जुन यादव, राम कुमार लोधी, ग्राम प्रधान मनोज रावत, दिलीप सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन