सरदार पटेल के विचार आज भी लाखों युवाओं को देते हैं प्रेरणा : विधान सभा अध्यक्ष
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश-वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है।
विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भारत को एक राष्ट्र बनाने में वल्लभ भाई पटेल की प्रमुख भूमिका रही है। सरदार पटेल के विचार आज भी लाखों युवाओं को प्रेरणा देते हैं।
श्री दीक्षित ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव जी शिक्षा के महत्त्व को जन-जन तक पहुँचाने और देश के समृद्धि का हित चिंतन करने की प्रेरणा दी।