सरकार में शामिल कुछ लोगों के इशारे पर दर्ज कराया गया मुकदमा: कांगे्रस उम्मीदवार

लखनऊ।

कांग्रेस पार्टी के कैण्ट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह 'डी.पी.' ने स्थानीय प्रशासन द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आलमबाग थाने पर दर्ज कराये गये मुकदमें पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि लखनऊ का स्थानीय प्रशासन प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा है कि सरकार में शामिल कुछ लोगों के इशारे पर उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। भारतीय जनता पार्टी मेरे चुनाव को कानूनी विवाद में उलझाकर कमजोर करने की साजिश रच रही है। उन्होने कहा कि कैण्ट क्षेत्र की जनता में कांग्रेस के प्रति बढ़ते रूझान को देखकर भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं और संघर्ष करने से नहीं डरते। जनता के हितों के लिए अगर जेल भी जाना पड़ेगा तो पीछे नहीं हटेंगे।
दिलप्रीत ने कहा कि जनता का दुखदर्द हमारा दुखदर्द है। कैण्ट की जनता ने मन बना लिया है और इस बार वह भाजपा को हराकर नया इतिहास रचने जा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि निष्पक्ष एवं स्ततंत्र चुनाव कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही इन गैरकानूनी कृत्यों पर तत्काल रोक लगाये और उन पर दर्ज द्वेषवश फर्जी मुकदमें की जांच कराकर इसमें शामिल दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन