सरकारी काम में बाधा डालने एवं अतिक्रमण के आरोपी को मिली अग्रिम जमानत

सुलतानपुर।


सरकारी काम में बाधा डालने एवं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में आरोपी की तरफ से जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी प्रस्तुत की गयी। जिस पर सुनवाई के पश्चात जिला जज तनवीर अहमद ने आरोपी की अर्जी मंजूर कर ली।
मामला चांदा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां के रहने वाले कमलेश सिंह के खिलाफ लेखपाल ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेने एवं नाप-जोख के समय विवाद कर सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में दो मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में आरोपी कमलेश सिंह की तरफ से जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी प्रस्तुत की गयी। जिसकी फाइनल सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता अरबिंद सिंह राजा ने आरोपों को निराधार बताया और मामले में अग्रिम जमानत की मांग की। वहीं अभियोजन पक्ष ने जमानत पर विरोध जाहिर किया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात जिला जज तनवीर अहमद ने दोनो मामलों में कमलेश सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम