सरोज सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
आज चौधरी चरण सिंह, नहर निरीक्षण भवन, उन्नाव में नियमानुसार जनपद सिंचाई बंधु उन्नाव की बैठक जनपद उपाध्यक्ष श्री सरोज सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्य रूप से जिला स्तरीय कार्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई एवं उपस्थित जन प्रतिनिधि श्री मुन्नी लाल शर्मा, प्रतिनिधि माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र मोहान द्वारा सिंचाई विभाग के अंतर्गत प्रस्तावित सिल्ट सफाई से संबंधित कार्यों के संबंध मे वांछना की गई एवं सिंचाई खंड,उन्नाव के अंतर्गत पड़ने वाली पचगहना माइनर व दाउदपुर माइनर की सिल्ट कराए जाने के लिए आग्रह किया गया।जिसके परिप्रेक्ष्य में बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता उक्त माइनर की सिल्ट सफाई कराए जाने का आश्वासन दिया गया।साथ ही विधानसभा औरास के अंतर्गत पड़ने वाली पिछवाड़ा माइनर की सफाई के संबंध में कहा गया किंतु औरास कार्यक्षेत्र से संबंधित सिंचाई विभाग के अंतर्गत लखनऊ खण्ड से किसी भी प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किए जाने के कारण चर्चा नहीं हो सकी, जिसके लिए श्री मुन्नीलाल जी प्रतिनिधि माननीय विधायक मोहान द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा बैठक में जो भी जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग नहीं करते हैं जिससे जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में प्रतिभा किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रुप से श्री कृष्णपाल सिंह चंदेल-प्रतिनिधी मा०शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल/श्री सुनील कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी/श्री बालकेशवर मिश्रा,सहायक अभियंता,सिंचाई खण्ड,उन्नाव/ श्री रमेश कुमार,सहायक अभियंता उन्नाव खंड शारदा नहर, उन्नाव/श्री विशाल साहू,अवर अभियंता, नलकूप खंड, उन्नाव/ श्री कृष्ण कुमार,सहायक अभियंता सिंचाई खंड- 2 उन्नाव उपस्थित रहे।