सीपीआई-एम ने की पुष्पेन्द्र यादव मामले की न्यायिक जांच की मांग

लखनऊ।


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब है और अत्यंत चिंतनीय स्थिति में पहुंच चुकी है।
पार्टी के उ.प्र. राज्य सचिव डा0 हीरालाल यादव ने आईपीएन को दिए अपने बयान में झांसी में पुष्पेन्द्र यादव की पुलिस द्वारा की गयी हत्या की घोर निंदा करते हुए कहा कि जिनकी जिम्मेदारी कानून व्यवस्था बनाये रखने की है, भाजपा के योगी राज में वे खुद ही कानून को अपने हाथ में लेकर नागरिकों को मौत के घाट उतार रहे हैं। भाजपा की योगी सरकार में सिलसिलेवार फर्जी मुठभेड़ों में लोगों को मारा जा गया है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 ने पुष्पेन्द्र यादव की हत्या के आरोपी पुलिस इंसपेक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने तथा पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन