शादी से मना करने पर युवती ने युवक पर फेंका तेजाब

अलीगढ़।


अलीगढ़ के क्वार्सी थानाक्षेत्र में शादी से मना करने पर एक युवती ने युवक के ऊपर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से झुलसे युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक अकाश कुलहरि ने बताया कि फैजान पुत्र जफर निवासी जीवनगढ़ गली नंबर एक अमीरनिशा मार्केट में कपड़े की दुकान पर मजदूरी करता है। फैजान का मोहल्ले की ही युवती के साथ एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दोनों शादी करना चाहते थे। डेढ़ माह पहले फैजान ने अपने घर पर रिश्ते के बारे में बताया तो परिजनों ने मना कर दिया। इसके बाद से फैजान ने युवती से बात करना बंद कर दिया, लेकिन युवती लगातार फैजान को फोन कर शादी का दबाव बनाती रही। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम अपने दोस्त खड़ा था, तभी युवती ने आकर तेजाब से भरी बोतल चेहरे पर उड़ेल दी और भाग निकली। फैजान को परिजन दीनदयाल अस्पताल ले गए, जहां से उसे जे.एन. मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रेमिका के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन