‘स्वच्छ भारत-क्षय मुक्त भारत’ बनाने के लिये सभी को संयुक्त प्रयास करने चाहिए : राज्यपाल



लखनऊ।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टी0बी0 सील बिक्री अभियान के 70वें कैम्पेन का शुभारम्भ करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश को टी0बी0 मुक्त प्रदेश बनाने के लिये लगातार गम्भीर प्रयास करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि 'स्वच्छ भारत-क्षय मुक्त भारत' बनाने के लिये सभी लोगों को संयुक्त रूप से मिलकर प्रयास करने चाहिए। जनता को जागरूक करने के लिये गांवों, कस्बों एवं शहर से जुड़े स्लम एरिया में छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक और प्रेरित करें कि वे इन्हें गोद लें और उनकी देखभाल में सहायता करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 2025 तक देश को क्षयमुक्त करने के अभियान में हम सभी मिलकर हिस्सा लें और देश को क्षयमुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।
इससे पूर्व राजपाल ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्षय निवारक संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन