टायर व्यवसाई को बदमाशों ने मारी गोली, मचा हड़कंप
मऊ।
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में स्थित टायर व्यवसायी राजू सिंह व उनके दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति विनोद को तीन हमलावरों ने गोली मारकर फरार हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू सिंह का चिरैयाकोट बाजार में टायर की एजेंसी है यह अपने दुकान पर काम कर रहे थे कि इसी दौरान आजमगढ़ के तरफ से तीन हमलावर हेलमेट लगाकर बाइक पर सवार होकर आये और अचानक ताबड़तोड़ गोली चलाकर फरार हो गये। जिसमे राजू सिंह सहित इनके साथी विनोद को गोली मारकर फरार हो गए घायलों को आजमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक मऊ के फोन पर सम्पर्क किया गया तो इनके पीआरओ ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। कमर के नीचे दोनों व्यक्तियों को गोली लगी है पुलिस जांच कर रही है।