तीन युवतियों समेत 04 ने खाया जहर

फतेहपुर।


जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत तीन युवतियों समेत चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हें अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव निवासी संजय की 35 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी ने कल दोपहर अपने पति से लड़ने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। इसी प्रकार शहर क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ला निवासी शाहनवाज की 19 वर्षीय पत्नी सिमरन ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
उधर मलवां थाना क्षेत्र के भदबा गांव निवासी जगदीश का 20 वर्षीय पुत्र सुमित ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। वहीं शहर के ही आबूनगर मुहल्ला निवासी सुमेर की 24 वर्षीय पत्नी नीलम ने पति की अभद्रता से नाराज होकर जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब चारों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने सुशीला देवी की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया।
 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन