टेंपो की टक्कर से स्कूटी सवार महिला एलआईसी अभिकर्ता घायल

बिंदकी (फतेहपुर)।


तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से स्कूटी सवार महिला एलआईसी अभिकर्ता घायल हो गई पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के बोरा का पुरवा गांव निवासिनी सुनैना देवी एलआईसी अभिकर्ता है। वह स्कूटी द्वारा बिंदकी से वापस अपने गांव जा रही थी तभी नगर के मोहल्ला खजुहा रोड मुगल रोड में एक गेस्ट हाउस के समीप तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। टेंपो टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला सुनैना देवी गंभीर घायल हो गई। घायल महिला पुलिस के पास पहुंची और टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन