ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत

फतेहपुर।

मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से लगभग 30 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर वापस घर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी हीरालाल राजपूत का पुत्र सुनील कुमार कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। वापस लौटते समय जैसे ही ट्रैक्टर जगदीशपुर के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी। जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल भी हो गये थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन