ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत
बिंदकी (फतेहपुर)।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ठिठौरा गांव में खेत जोताने के लिए ले जा रहे ट्रैक्टर से दबकर हुई किसान की मौत से हड़कंप मच गया। बिंदकी कोतवाली थाना क्षेत्र के ठिठौरा गांव निवासी छवि दुबे उम्र करीब 45 वर्ष आज दोपहर अपने खेत जोतवाने के लिए पड़ोस के अपने दोस्त का ट्रैक्टर खेतों में ले जा रहे थे। जिसमें वह गाड़ी पर चढ़ने लगे। जिससे उनका पैर फिसल गया और वह गाड़ी के पहिए के नीचे आ गए और बुरी तरह घायल हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे तभी उनकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।