ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल  

फतेहपुर।


हुसेनगंज थाना क्षेत्र के डलमऊ के दो किलो मीटर पहले रोड पर आज दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने जहा एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वही साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जहा उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाने के मिर्जापुर मजरें जमरावां निवासी बीरेन्द्र सिंह का 27 वर्षीय पुत्र बीर बहादुर सिंह अपने साथी अरविन्द पाल पुत्र रामआसरे पाल निवासी सेनपुर थाना हुसेनगंज के साथ मोटर साइकिल से रायबरेली जनपद के मुराईबाग दवा लेने गया था। बताते है कि वापस लौटते समय जैसे ही डलमउ पुल से दो किलोमीटर आगे थाने के समीप पहुचे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसके फलस्वरूप बीर बहादुर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वही उसका साथी अरविन्द पाल गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुचाया। जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया। वही पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्चरी पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन