ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

फतेहपुर।

औंग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज दोपहर फतेहपुर से कानपुर जा रहे लगभग 25 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव निवासी राज बहादुर का पुत्र प्रवीण अपने निजी काम से कानपुर जाने के लिए फतेहपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर कानपुर जा रहा था। बताते हैं कि ट्रेन के गेट में बैठने के कारण उसे झपकी आ गयी। औंग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वह चलती ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन