उ.प्र. में बेलगाम हो चुके हैं अपराधी: कांगे्रस
लखनऊ।
कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
लल्लू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सरकार अपराधों को रोकने में पूर्णतः विफल है, बस्ती में छात्र नेता व कानुपर में यूथ कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ता की हत्या उत्तर प्रदेश की सच्चाई बयां कर रही है।''
लल्लू ने लिखा है कि ''आज सुबह गुंडों ने कुशीनगर जिले के हाटा में पेशे से पत्रकार व अध्यापक राधेश्याम शर्मा जी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। बीते दिन देवरिया में लुटेरों ने व्यापारी की हत्या कर दी। हत्यारे, लुटेरे बेखौफ हैं। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था वेंटिलेटर पर जा चुकी है।''